Weather Update: आज और कल इन राज्यों में होंगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ़ :- उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. Last Week से जहां लोगों को दिन में शीतलहर से राहत मिली हुई थी. वही दिन में धूप खिलने से रोजमर्रा के कार्य भी आसानी से निपट रहे थे. अब Delhi- NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग की तरफ से अगले 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इससे पहाड़ी राज्यों की तरह मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड एक बार फिर से लौटेगी. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ ही भारी बारिश हो रही है, इस वजह से संबंधित राज्यों में लोगों को अब कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर से ली करवट
ठंड की वजह से नदियां और झरने भी जम चुके हैं. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी हिस्सों पर बरसात हो रही है. मैदानी राज्यों में लोगों को कुछ दिनों से शीतलहर का सामना नहीं करना पड़ रहा था. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से आज यानि 25 January और कल 26 January को दिल्ली एनसीआर समेत Haryana, Punjab, पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है बरसात
26 January तक पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा. इसी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेटवेदर के अनुसार जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गिलगित, मुजफ्फराबाद के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, इन इलाकों के साथ उतरी हरियाणा, उत्तरी पंजाब और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भी ओलावृष्टि हो सकती है.