Weather News: कड़ाके की ठंड के बीच कई इलाकों में बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल
चंडीगढ़, Weather Update :- पिछले काफी दिनों से हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. Chandigarh के लोगों को ठंड के डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के साथ- साथ कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है. पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हो पा रहे, जिसकी वजह से Average Temperature 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को मौसम के बारे में जानकारी दी और बताया कि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
बारिश की वजह से और बढ़ेगी ठंड
कल पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही, जिस वजह से लोगों को ठंड का कहर झेलना पड़ा. Winter के मौसम में आलम यह हो गया है कि शाम 3:00 बजे से ही कोहरा छाना शुरू हो जाता है. शहर का Maximum Temperature 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित हो सकता है. इसी वजह से आने वाले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे और Rain की आशंका बनी रहेगी.
फ्लाइट्स भी की गई कैंसिल
अभी आने वाले कुछ दिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. खराब रोशनी की वजह से शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा Chandigarh से दूसरे राज्यों को जाने और आने वाली Flight भी प्रभावित है. सुबह के समय दृश्यता भी काफी कम हो गई है, जिस वजह से अधिकतर फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया. वही चार फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 3 -4 घंटे की देरी से रवाना हुई. मौजूदा समय में ठंड अपने चरम पर है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की आशंका है.
आने वाले दिनों में कोहरा ज्यादा पड़ सकता है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. गर्भवती, वृद्धों और बच्चों को मौजूदा समय में विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है. आप कहीं भी बाहर जाए, तो गर्म कपड़े पहन कर ही घर से निकले.