Gold Price: नए साल पर सोने की क़ीमत छू रहीं आसमान, सोना 4,200 तथा चांदी 9,000 रूपए हुई महंगी
नई दिल्ली :- साल 2022 में दिवाली पर Gold- चांदी की बिक्री ने नए रिकार्ड्स बना दिए है, परंतु अब, जब करोना अपने पैर पसारने जा रहा है तो दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी देखी जा रही है. इस बार नवंबर – दिसंबर में हुई शादियों ने भी Gold के Rates को Support किया है. जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में Gold और ऊपर जाकर पुराने ₹56,200 के Record को तोड़ सकता है. इसके अलावा चांदी के रेट्स ₹80,000 प्रति किलो तक जाने की संभावना जताई जा रही है.
Gold के दाम में 4176 ₹ प्रति 10 ग्राम की तेजी
दिवाली के बाद 1 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक अगर नजर डालें तो सोने में 4176 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. India Bullion Association की Website पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर 2022 को सोना 50,691 ₹ प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही चांदी में 1 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक 9,044 ₹ प्रति किलो की तेजी आई है. 1 नवंबर को चांदी का भाव 59,048 रुपए पर था जोकि 30 दिसंबर को पढ़कर 68,092 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
यह है सोने चांदी का ताजा रेट
30 दिसंबर को बंद हुए कारोबारी सत्र में 24 कैरेट Gold की क़ीमत बढ़कर 54,867 ₹ प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इसी स्तर में चांदी 68,092 ₹ प्रति किलो पर बंद हुई है. इसके साथ ही अगर आप दोनों कीमती धातुओं को खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको 3% GST और Making Charge अलग से देना होगा. 23 Carat Gold की कीमत 54,647 ₹, 22 कैरेट Gold 50,258 ₹ और 18 कैरेट Gold 41,100 ₹ प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
क्या और बढ़ेंगे सोना – चांदी के दाम
इस बार नवंबर और दिसंबर में हुई शादियों ने सोने – चांदी के Rates को आसमान में चढ़ा दिया है. आने वाले दिनों यानी जनवरी के अंत और फरवरी में भी शादियों का सिलसिला जारी रहेगा. आपको बता दें कि Reports के अनुसार नवंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक देश में 32 लाख शादियां होने का अनुमान है. दूसरी तरफ कोरोना Virus फैलने से लोग सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं. इन दोनों ही स्थितियों में सोने की Demand बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है. जिससे सोने – चांदी के Rates और भी ऊपर जाएंगे. ऑल इंडिया जेम And Jewelers Domestic Counseling के Vice President संयम मेहरा का कहना है कि शादी का 15 से 20% Budget Gold और Diamond Jewellery पर खर्च होता है.