Gold Price Today: सोने- चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जानिए, अचानक 2300 रुपये सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली :- शादियों के सीजन के चलते Gold और चांदी की कीमतें निरंतर बढ़ती जा रही थी. जिस वजह से लोगों का इतनी महंगी धातु खरीदना मुश्किल हो रहा था. वहीं अब शादियों का सीजन कम होने के बाद लगातार 3 दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है. October महीने में Gold Rate में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखा गया था. केवल November महीने सोना 2600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 6000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ज्यादा बढ़ गया था.
शुक्रवार को आई सोने- चाँदी के भाव में गिरावट
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 3 दिनों से लगातार सोने- चांदी की कीमतो में गिरावट देखने को मिल रही है. August 2022 में Gold ने 56,200 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही Gold की कीमतों में 14 रुपये की कमी देखी गई. MCX पर गोल्ड फ्यूचर में सोना 54,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया, जबकि चांदी 405 रुपए गिरकर 67,413 रुपए प्रति किलो पर Trade कर रही है.
अक्टूबर महीने आसमान छू रही सोने की कीमत
बता दें कि पहले सेशन में सोने की कीमत 54,107 रुपये और चांदी की कीमत 67,818 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी. सोने- चांदी की कीमतों में निरंतर उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी दोनों धातुओ की कीमत आसमान छूने लगती है तो कभी एकदम से गिरावट देखने को मिलती है. MCX और सर्राफा बाजार दोनों जगह सोने- चांदी के Rate में कमी हुई.
सर्राफा बाजार में भी सोने चांदी की कीमत में देखने को मिली गिरावट
बता दें कि सर्राफा बाजार में इंडिया बुलीयंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) के द्वारा जारी कीमतों के अनुसार 24 कैरेट Gold की कीमत 9 रुपये की गिरावट के साथ 53,885 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. जबकि 999 Purity वाली चांदी 261 रुपये घटकर 66,307 रुपए प्रति किलो और 18 कैरेट वाला सोना 40413 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 49,358 और 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 53,670 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.