हीरो कंपनी गुरुग्राम में 10th पास का डायरेक्ट होगा इंटरव्यू से होगा चयन, अभी देखे पूरी जानकारी
रेवाड़ी :- हीरो कंपनी अपने ग्रुरुग्राम प्लांट के लिए बड़ी भर्ती करने जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी नोटिस के तहत हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम 11 मार्च को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एनएपीएस के अनुसार नारनौल-रेवाड़ी नेशनल हाईवे पर स्थित सूजापुर आईटीआई में कैम्पस ड्राईव का आयोजन होगा. होने वाले इस आयोजन में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम की कंपनी आईटीआई पास छात्रों का अप्रेंटिस के तहत भर्ती करेगी. जो भी साथी इस भर्ती में भाग लेना चाहते है उन्हें पहले अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से अपना पंजीकरण करना पड़ेगा.
इस आशय में जानकारी प्रदान करते हुए अनुदेशक इंचार्ज महाबीर ने बताया कि छात्रों के लिए मैकेनिक मोटर व्हीकल, फीटर, मशीनिष्ट, टरनर, पेंटर व वेल्डर मैकेनिकल ट्रेडों के वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 में फाईनल परीक्षा में बैठने वाले छात्र जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष है वह इस कैम्पस ड्राईव में में भाग ले पाएंगे. वही इस भर्ती में छात्राओं की भर्ती के लिए आरएसी इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड पर भर्ती होगी. हीरो कंपनी अपने ग्रुरुग्राम प्लांट द्वारा सभी चुने हुए चयनित छात्र और छात्राओं को 12,750 रुपए मासिक स्टाईफंड व अन्य अलाउंस और कैंटिन व यूनिफॉर्म इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.
Urgent job
Hero company
Satendra Tiwari 10+2 And ba
Satendra Tiwari 10+2 and ba completed my mobile number 9685763702 job ke liye
Hii,sir I am interested my number 9817004019
10+2 and govt.iti welder
PUC and ITI Electrical pass
I need a job
I need a job 9138478385