हरियाणा में अब औद्योगिक फेस वन में होगा सड़कों का निर्माण, खत्म होगी लोगों की परेशानियां
सोनीपत :- इंडस्ट्रियल एरिया बड़ी के फेस वन में आवाजाही के दौरान लोगों को खस्ता सड़कों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब उनकी यह परेशानिया जल्द ही खत्म होने वाली है. बता दें कि फेस वन में सभी सड़कों का निर्माण फरवरी महीने तक शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा टेंडर अलॉट करने के लिए आवेदन का समय भी आ चुका है. इसके लिए 28 दिसंबर को टेंडर खुलेंगे और उसके बाद आगे सड़क निर्माण के लिए कार्यवाही शुरू हो जाएगी.
सड़कों की खस्ता हालत की वजह से आए दिन होता है हादसा
सड़क बनने के बाद उद्योगपतियों को काफी फायदा होगा. इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में सैकड़ो की संख्या में छोटी-बड़ी कंपनियों ने उद्योग स्थापित किए हुए हैं. इसमें हजारों लोग काम करते हैं. सड़कों की ऐसी खस्ता हालत की वजह से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर गड्ढों की वजह से आए दिन कोई न कोई व्यक्ति हादसे का शिकार होकर चोटिल हो रहा है. इस कारण लोग इंडस्ट्रियल सड़कों से बचने के लिए दूसरे रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं. बरसात के दिनों में तो हालत बत्तर हो जाती है.
11 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा सड़कों का निर्माण
अब इन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके बाद लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएगी. इन सड़कों पर करीब 11 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत आएगी. सड़क निर्माण को लेकर एस्टीमेट पास होने के बाद टेंडर निकाल दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 8 दिसंबर थी. 28 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे, टेंडर प्रक्रिया कर वर्क आर्डर जारी किया जाएगा. बीएमआईए के प्रधान अमित गोयल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमी सालाना करोड़ों रुपए एचएसआईआईडीसी विभाग को दे रहा है, परंतु फिर भी सड़कों की हालत ऐसी ही बनी हुई है.
इस वजह से फैक्ट्री संचालकों के साथ वाहन चालक भी परेशान रहते हैं. टेंडर में सड़क निर्माण की समय सीमा बहुत कम होनी चाहिए, जिससे सड़क जल्दी से बनकर तैयार हो जाए.