हरियाणा के दृष्टिहीन बच्चे मेद्यांश सोनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में कैलेंडर ब्वॉय में नाम दर्ज
सिरसा :- सिरसा के स्पेशल चाइल्ड (Special Child) मेद्यांश सोनी ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में कैलेंडर ब्वॉय में रिकॉर्ड बनाया है. मेद्यांश बचपन से Blind है. कहते हैं भगवान हर किसी को स्पेशल Quality के साथ बनाता है और कुछ लोग अपनी प्रतिभा से इस बात को सच कर देते हैं. वह 30 सालों में किसी भी डेट का दिन पूछने पर बिल्कुल सही जानकारी देता है.
मेद्यांश के रिकॉर्ड को किसी ने भी नहीं किया चैलेंज
इससे पहले मेद्यांश ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. मेद्यांश के रिकॉर्ड को किसी ने Challenge नहीं किया पिछले साल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने के बाद 7 अक्तूबर 2022 को एशिया बुक ऑफ द रिकॉर्ड में नाम रिकॉर्ड करवाया गया.
10 से 15 सेकंड में दिया 75 सवालों का जवाब
रमता सोनी ने बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनके बेटे मेद्यांश से 75 डेट के बारे में पूछा गया था. इसके बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद उसकी Video एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजी. उस वीडियो के आधार पर मेद्यांश का नाम रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. मेद्यांश ने 10 से 15 सेकेंड में ही सवालों का उत्तर दिया था.
नॉर्मल बच्चों के साथ करता है पढ़ाई
मेद्यांश सोनी बचपन से ही अंधे है, लेकिन मेद्यांश सोनी की मां रमता सोनी ने उसे ब्लाइंड स्कूल में पढ़ाने की बजाए Normal स्कूल में नॉर्मल बच्चों के साथ ही पढ़ाया. अब मेद्यांश सातवीं कक्षा का छात्र है. मेद्यांश साइंस ओलंपियाड में 10 मेडल जीत चुका है. मेद्यांश को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने पर सिरसा के तत्कालीन डीसी प्रदीप कुमार भी सम्मानित कर चुके है.
परिवार वालों को मेद्यांश पर गर्व
मेद्यांश की कामयाबी पर परिवार वालों को गर्व है . उन्होंने बताया कि बेटे ने अंधेपन जैसी कमजोरी को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया और अपनी मेहनत को जारी रखा. उसने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. मेदांश ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि आप सच्चे मन से मेहनत और परिश्रम करते हैं तो ऐसा कोई भी लक्ष्य नहीं है जिसे आप प्राप्त नहीं कर सकते.