जींद जिले को भारतीय रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 25 January से शुरू होंगी यह 3 स्पेशल ट्रेन
जींद :- घने कोहरे और धुंध की वजह से पिछले डेढ़ महीनों से दिल्ली- भठिंडा Railway Track पर बंद पड़ी 3 पैसेंजर ट्रेन 25 January से Track पर चलते हुए नजर आएगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है. बता दें कि December महीने में Jind से Delhi की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 04424, ट्रेन संख्या 04431, ट्रैन संख्या 04987 को अस्थाई तौर पर रद्द दिया गया था. इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब 25 जनवरी से इन Trains को फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इस खबर से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है.
रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
ट्रेन संख्या 04424 जींद- दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:05 पर jind से चलती है, जो बिशनपुरा, किनाना, जुलाना, लाखन माजरा से समर गोपालपुर होते हुए सुबह 8:12 पर रोहतक पहुंचती है. 2 मिनट के ठहराव के बाद बहादुरगढ़, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती होते हुए सुबह 10:30 बजे दिल्ली पहुंचती है. ट्रेन संख्या 04987 दिल्ली जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से सुबह 11:40 पर चलती है, जो शाम 3:40 पर जींद पहुंचती है. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04998 jind दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से शाम 3:50 पर चलती है और देर रात शाम 7:30 बजे दिल्ली पहुंचती है.
जल्द जारी किया जा सकता है ऑफिशल नोटिस
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04431 दिल्ली से जाखल के बीच चलती है, परंतु पिछले 1 महीने से इस ट्रेन को जींद से जाखल के बीच चलाया जा रहा था. अब एक बार फिर से यह ट्रेन दिल्ली से जींद होते हुए जाखल तक जाएगी. यह ट्रेन शाम 3:40 पर पुरानी दिल्ली से चलती है, जो शाम 5:55 पर रोहतक पहुंचती है और 7:15 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन मास्टर जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी से दिल्ली से जींद के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन चलाई जाने की संभावना है. फिलहाल रेलवे की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया गया है. ट्रेन दोबारा शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.