झज्जर से ढांसा बॉर्डर फोरलेन Road का होगा कायाकल्प, इन गांवों तक बनेगी नई सड़क
बहादुरगढ़ :- झज्जर से ढांसा Border तक वाया बादली फोरलेन (Four lane) Road मार्ग के सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने Tender जारी कर दिया है. साढ़े 18 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर लगभग 23 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. क्षेत्र वासियों की तरफ से काफी वक्त से इस सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग की जा रही थी. पिछले महीने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने भी इस मांग को प्रस्तुत किया था.
ओमप्रकाश धनखड़ को बताया कर्मयोगी नेता
बादली निवासी अमित छनपाडिया, आनंद नीटू, एडवोकेट अरविंद गुलिया, हवा सिंह, मुंशी मास्टर, मुकेश प्रजापत, विक्रम गुलिया, रणबीर गुलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण, सुनील मास्टर, सत्तू मास्टर, कैप्टन धर्मेंद्र, हरबीर, श्रीभगवान, महावीर सैन, राजबीर, राजेश वर्मा, फतेह सिंह व नरेंद्र आदि ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए ओमप्रकाश धनखड़ को कर्मयोगी नेता बताया.
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों ने कहा कि धनखड़ ने बादली Block में ऐसे काम करवाए हैं जो अपने आप में Record है. बादली के सतपाल कादियान, परवीर गुलिया, सुखदेव सरपंच, अनिल गुलिया, मुकेश, आशे कादियान, पूर्व सरपंच कुलदीप, अजय व सचिन कादियान आदि ने भी लिए ओमप्रकाश धनखड़ का आभार जताया और उनका धन्यवाद किया.