HTET Result 2022: HTET का परिणाम हुआ जारी, केवल 14.24 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण
भिवानी :- हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी के द्वारा 3 और 4 December को HTET परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2022 Level 1, 2 और 3 पदों के लिए करवाई गई थी. HBSE के द्वारा HTET के तीनों लेवल का परीक्षा परिणाम (HTET Result 2022) घोषित कर दिया गया है. जोकि HBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.
PRT में कुल 15.83 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण
Board द्वारा डाले गए Result के आधार पर PRT के कुल 15.83 प्रतिशत, PGT के 09.85 प्रतिशत और TGT के कुल 16.46 प्रतिशत अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. बच्चों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी, जोकि आज पूरी हो गई. शिक्षा बोर्ड की तरफ से निर्धारित की गई तिथि पर ही HTET के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है.
2,61,389 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल
बोर्ड मुख्यालय पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Board अध्यक्ष डॉ वीं. पी यादव और कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 2,61,389 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 73,301 पुरुष और 1,88,083 महिलाएं और 5 ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे. PRT के कुल 50,549 विद्यार्थियों में 14,482 पुरुषों में से 2,614 और 36,066 महिलाओं में से कुल 5,389 महिलाएं उत्तीर्ण हुई.
19.97 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए PGT में उत्तीर्ण
डॉ वी. पी यादव ने कहा कि HTET परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर बोर्ड यह परिणाम वापस लेने का अधिकार रखता है. वही PRT में 18.05 पुरुष अभ्यर्थी और 14.94 महिला इसके अलावा TGT में कुल 1,27,969 अभ्यर्थियों में से 21,062 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें महिलाओ का प्रतिशत 14.78 प्रतिशत और पुरुषों का 20.83 प्रतिशत रहा. जबकि PGT परीक्षा में शामिल हुए कुल 82,871 अभ्यर्थियों में से 8,162 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि PGT में महिलाओ का 9.67 प्रतिशत और पुरुषों का 10.30 प्रतिशत परिणाम रहा.