गुरुग्राम के इन 13 इलाकों में एयरटेल ने शुरू की 5G सेवाएं, जानिये डिटेल
चंडीगढ़ :- हरियाणा में 5G नेटवर्क के जाल बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पानीपत के बाद, अब गुरुग्राम में भी अपनी 5G प्लस सेवाएं शुरू कर दी है. बता दें कि अभी कंपनी की तरफ से गुरुग्राम के कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही यूजर, इन सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. टेलीकॉम कंपनी भारती Airtel की तरफ से गुरुग्राम के 13 इलाकों में 5G की सेवाएं शुरू की गई है. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से काम करती हुई 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए आगे बढ़ रही है.
पानीपत के बाद गुरुग्राम में शुरू हुई 5G सेवाए
कंपनी की तरफ से 5G रोलआउट पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. गुरुग्राम में 5G भी लॉन्च हो चुका है. भारती एयरटेल दिल्ली एनसीआर के सीईओ निधि लोरिया ने बताया कि गुरुग्राम के एयरटेल यूजर अल्ट्रा फास्ट Network का मजा उठा सकते हैं. 4G की तुलना में इसकी स्पीड 20- 30 गुना तेज होगी. साथ ही कंपनी ने बताया कि सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए. इसके अलावा हार्डवेयर अपग्रेड की आवश्यकता नहीं है, यूजर 4G सिम के साथ भी हाई स्पीड 5G नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. 5G मौजूदा 4G Data प्लान के साथ काम करेगा.
गुरुग्राम के इन इलाकों मे शुरू हुआ 5G नेटवर्क
- डीएलएफ फेस 2
- एटलस चौक
- एमजी रोड
- राजीव चौक
- उद्योग विहार
- रेलवे स्टेशन गुरुग्राम
- सिविल लाइंस
- आरडी सिटी
- हुड्डा सिटी सेंटर
- गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग
- डीएलएफ साइबर हब
- इफकों चौक
Airtel की तरफ से 1 अक्टूबर 2022 के दिन देश के 8 शहरों दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता में अपनी 5G प्लस सेवाएं शुरू की गई थी. इसके बाद कंपनी अन्य शहरों में भी नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रही है.