Haryana Open Board: HBSE ओपन बोर्ड रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन से पहले करें अप्लाई
चंडीगढ़ :- जो भी विद्यार्थी HBSE ओपन Board से 10वीं और 12वीं कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं, और वह कारणवश निर्धारित तिथि के अंतर्गत आवेदन नहीं कर पाए, तो उनके लिए HBSE की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. HBSE ने दाखिले के लिए Form रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर 7 January 2023 कर दी है. यदि विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए थे, वो अब अग्रिम निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.

फॉर्म अप्लाई करने की तिथि 7 जनवरी तक बढ़ी
बता दे कि HBSE ओपन बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी. यदि कुछ विद्यार्थियों का किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन रह गया हो तो HBSE ने ऐसे बच्चों की शिक्षा बाधित होने से बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. 10वीं कक्षा के लिए Exam फीस 1050 और 100 रुपये प्रैक्टिकल Fees होगी. इसके अलावा 12वीं कक्षा के लिए Exam फीस 1100 रुपये एडमिशन फीस 200 रूपये और प्रैक्टिकल Fees के 100 रुपये होंगे.
HBSE ओपन बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन
- HBSE ओपन बोर्ड के लिए के लिए पहले 1 सितम्बर से 31 सितंबर 2022 तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी.
- 100 रुपये शुल्क के साथ 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक फॉर्म भर सकते थे
- 300 रूपये शुल्क के साथ 1 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक फॉर्म भर सकते थे
- 1000 रुपये शुल्क के साथ 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते थे
- अब 31 दिसंबर 2022 से लास्ट डेट बढ़ाकर 7 January 2023 कर दी गई है.
फॉर्म Apply करने का Process
- सबसे पहले HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म HBSE फ्रेश Candidate लिंक पर जाएं
- इसके बाद नई विंडो ओपन होगी जिससे आप ओपन बोर्ड के लिए फॉर्म भर सकते हैं.