Haryana Scheme: अब हरियाणा के किसान शुरू कर सकेंगे बिजनेस, सरकार दे रही 1.6 लाख रुपए
चंडीगढ़ (HPKCCY) :- हरियाणा सरकार ने पशुपालन करने वाले किसानों की आर्थिक रूप से सहायता के लिए हरियाणा पशु किसान क्रेडिट Card Scheme (HPKCCY) की शुरुआत की है. अब किसान पशुपालन करके भी मोटी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए पशुपालकों को सरकार के द्वारा एक निर्धारित राशि दी जा रही है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को पशुपालन के लिए 3 लाख रुपये तक का Loan मुहैया करवाती है. किसान इस योजना का लाभ लेकर अपने पशुपालन बिजनेस को आगे बढ़ा अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं.
योजना में मिलने वाली राशि
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने हरियाणा पशु किसान क्रेडिट Card योजना चलाई है. इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानो को पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से न्यूनतम 60,000 रुपये और अधिकतम 3,00,000 रुपये तक की राशि उपलब्ध करवाती है. इसके अंतर्गत भैंस के लिए 60,249 रूपये, गाय के लिए 40,783 रुपये, मुर्गी पालन के लिए 720 रुपये, सूअर के लिए 16,327 रुपये और भेड़ बकरी के लिए 4,063 रुपये दिए जाते हैं. यदि आप भी पशुपालन करते हैं तो सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
निश्चित समय अवधि में कर दे राशि का भुगतान
पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 60,000 का Loan बिना किसी गारंटी के मिलता है परंतु निर्धारित राशि से अधिक का क्रेडिट Card बनवाने के लिए जमीन के कागजात जमा करवाने पड़ते है. पशु Credit Card से Loan लेने पर 7% वार्षिक दर से ब्याज देना होता है. यदि किसान समय से ब्याज भुगतान करता है तो सरकार उसे 3% तक सब्सिडी देती है, इस तरह ब्याज दर केवल 4% रह जाती है. यदि पात्र Loan राशि समयावधि में जमा नहीं करवाता है तो ब्याज की दर 12% हो जाती है. इसलिए कोशिश करें की लोन राशि निश्चित समय अवधि में ही जमा करवा दे.
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पात्र हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार Card, पैन Card
- मोबाइल नंबर और राशन Card कॉपी
- पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट
- Bank खाता कॉपी
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के पात्र को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा
- इसके बाद बैंक से Application Form लेकर भरना होगा
- इसके बाद इस फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर इसको Submitt करना होगा
- आवेदन फॉर्म और दस्तावेज के सत्यापन के बाद आपको Loan राशि मिल जाएगी.