Elon Musk की इस धमकी ने उड़ाई गूगल और एप्पल की नींद, जल्द लॉन्च करेंगे नया स्मार्टफोन
नई दिल्ली :- Twitter के नए बॉस Elon musk जो चाहे वह कर सकते हैं. इस खबर को पढ़कर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा. बता दे कि उन्होंने एप्पल और गूगल को चेतावनी भी दी है कि अगर दोनों ने ट्विटर को बैन किया, तो वह अपना अलग स्मार्टफोन लॉन्च कर देंगे. अगर एप्पल और गूगल अपने प्ले स्टोर से ट्विटर ऐप को बैन कर देते हैं, तो Elon musk यह फैसला ले लेंगे. कंटेंट मॉडरेशन इश्यू पर ट्विटर को एप्पल और गूगल एप स्टोर से बैन किया जा सकता है.
क्या टि्वटर के नए बॉस लॉन्च करेंगे अपना नया स्मार्टफोन
इस बात का खुलासा जब हुआ, जब एक यूजर ने सवाल पूछा, एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि अगर गूगल या एप्पल अपने प्लेस्टोर ऐप्प से ट्विटर को बैन कर दे, तो क्या मार्केट में मस्क नया स्मार्टफोन उतारेंगे. इस पर एलन मस्क की तरफ से जवाब दिया गया और कहा गया कि वास्तव में वह नया फोन लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि ऐसा कुछ नहीं होगा. यदि ऐसा कुछ होता है, तो मैं नया फ़ोन बनाऊंगा. इस जवाब पर Nothing के फाउंडर Carl Pei ने रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि यह देखने के लिए उत्साहित है कि मस्क आगे क्या करते हैं.
इससे ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ जाएगा
एलोन मस्क की कंपनी ट्विटर अगर एप्पल और गूगल के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करती, तो App स्टोर से इन्हें बैन किया जा सकता है. बता दें कि एलोन मस्क की तरफ से ट्विटर सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया जा रहा है. वह यूजर से $8 चार्ज करने की प्लानिंग में है, जिससे ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ जाएगा. एप्पल और गूगल अपने प्लेटफार्म पर खरीदे गए सब्सक्रिप्शन पर कमीशन देते हैं. दोनों डेवलपर से 15 परसेंट चार्ज करते हैं. कीमत 30 फ़ीसदी से घटाकर 15 % कर दी गई है. Elon musk की तरफ से हमेशा से ही चार्ज लेने के लिए एप्पल और गूगल की आलोचना की गई है.