इस कंपनी ने दिया Users को झटका, महंगी कर दी है रिचार्ज Plans मिलेगी कम वैलिडिटी
टेक डेस्क :- Telecom Industry में BSNL के Recharge Plans दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ती कीमत पर आते हैं. इसकी वजह BSNL के पास 4G Service का ना होना है. परंतु अब कंपनी ने कुछ Plans महंगे कर दिए हैं. इन Plans में Consumers को पहले से मुकाबले कम Benefits मिलेंगे. चलिए आज हम आपको इन Plans की Detail में जानकारी देते हैं.
BSNL ने महंगे किए Recharge Plans
Private Telecom Companies कई बार अपने Recharge Plans की कीमत बढ़ा चुकी है. परंतु BSNL ने कुछ प्लांस की कीमतों में ही इजाफा किया था. परंतु अब कंपनी पिछले कुछ वक्त से अपने प्लांस को महंगा कर रही है. आपको बता दें कि यह Brand Recharge की कीमत तो नहीं बढ़ा रहा परंतु इनमें मिलने वाले Benefits कम कर रहा है.
Plan की घटायी Validity
हाल ही में BSNL ने Recharge के साथ ऐसा किया है. इन Plans की कीमत में BSNL ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है.परंतु Plan पर मिलने वाले Benefits कम कर दिए हैं. इससे पहले कंपनी ने ₹99 के रिचार्ज की Validity को घटा दिया था. जहां इस Plan में पहले 24 दिनों की Validity मिलती थी, वहां अब कंपनी ने इसे घटाकर 18 दिन कर दिया है.
यह है 269 रुपए का Recharge Plan
BSNL के इस Recharge Plan में Users को 28 दिनों की Validity मिलती है. इसमें Users को Unlimited Voice Calling, 2 GB Daily Data, 100 SMS, BSNL Tunes, Eros Now की Service और दूसरे Benefits मिलते हैं. पहले यह प्लान 30 दिनों की Validity के साथ आता था.
499 ₹ का रिचार्ज प्लान
इस प्लान में Users को Daily 2GB Data के साथ Unlimited Voice Calling और Daily के 100 SMS मिलते हैं. इसमें Additional Benefit के तौर पर BSNL Tunes और Gaming Benefits मिलते हैं. इस Plan की Validity 75 दिनों की है . आपको बता दे कि Company इस Plan को पहले 90 दिनों की Validity के साथ Offer करती थी परंतु दिसंबर में कंपनी ने इसकी वैलिडिटी घटाकर 80 दिन कर दी थी.
BSNL 769 रुपये का Recharge Plan
BSNL के इस Plan में User को Daily 2 GB Data, Unlimited Voice Calling और Daily के 100 SMS का Benefit मिलता है. इस Plan में Users को 84 दिन की Validity मिलती है. इसके साथ ही आपको कुछ Additional Benefits भी मिलते हैं. पहले यह Plan 90 दिनों की Validity के साथ आता था
One Comment