Reliance Jio का यह प्लान दे रहा है अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर, 222 रूपये में मिल रहा है 50GB डाटा
टेक डेस्क :- देश की दिग्गज Telecom कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए नए Prepaid प्लान लेकर आई है. यदि आप भी इन दिनों किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियों के यह Prepaid प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. जिओ के इस प्लान की कीमत सिर्फ 222 रूपये है, जिसमें आपको 4GB डाटा भी दिया जाता है. कंपनी की तरफ से इस प्लान को फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक का नाम दिया गया है. बता दे कि ऐसा नहीं है कि जियो इस प्लान को Fifa World Cup के बाद बंद कर देगी. जियो के पास बिजनेस स्ट्रेटजी के अनुसार किसी भी Traffic Plan को बंद करने की Authority है. आज की इस खबर में हम आपको रिलायंस जियो के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
रिलायंस जिओ का 222 रूपये वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को कुल 50GB High-speed डाटा दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है. अगर आप फीफा वर्ल्ड कप के फैन है, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है. इस प्लान में 1 महीने के लिए आपको 50 जीबी डाटा मिलता है. जैसे ही 50gb हाई स्पीड डाटा खत्म हो जाएगा, तो इंटरनेट Speed घटकर 64Kbps रह जाएगी.
यदि आप जियो का 222 रूपये वाला प्लान लेते हैं, तो प्रति 1GB डाटा के लिए आपको 4.44 रूपये खर्च करने होंगे. वही यदि आप प्रतिदिन के हिसाब से 1GB डाटा वाला पैक लेते हैं, तो 15 रूपये और प्रतिदिन 2GB डाटा का पैक लेते हैं, तो 25 रूपये खर्च करने पड़ते हैं.उनके हिसाब से यह प्लान काफी बढ़िया है.
Airtel का 239 रूपये वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है. इसमें आपको रोजाना 1GB Data दिया जाता है. इस Plan में अनलिमिटेड Voice कॉलिंग का लाभ भी दिया जाता है. साथ ही आप इसमें फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक फ्री और फास्ट टैग रिचार्ज पर 100 रूपये का Cash back प्राप्त कर सकते हैं .
VI का 239 रूपये वाला Prepaid प्लान
इस Plan में ग्राहकों को रोजाना 1GB Data ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को Free Voice Call और रोजाना 100 s.m.s. की सुविधा भी दी जा रही है. जैसे ही हाई स्पीड डाटा खत्म हो जाता है, तो Internet की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.
One Comment