YouTube पर Short Video बनाकर होगी जबरदस्त कमाई, जाने कैसे उठा सकते हैं फायदा
नई दिल्ली :- आज के इस डिजिटल दौर में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी Social मीडिया का प्रयोग अधिक से अधिक करते हैं. अपने खाली समय में सभी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर Short और Long वीडियो देखकर Time Spend करते हैं. यदि आप बेरोजगार घर पर बैठे हैं, तो आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Short Video बन रही लोगों की पसंद
Long वीडियो काफी लंबी होती है जिसे देखने के लिए ज्यादा समय की जरूरत होती है, जबकि Short वीडियो लॉन्ग वीडियो को छोटे प्रारूप में प्रस्तुत की जाती है. Short वीडियो में कोई भी जानकारी 1 मिनट के अंदर दे दी जाती है. आज Users इंस्टाग्राम, फेसबुक, YouTube सभी प्लेटफार्म पर Short वीडियो देखना पसंद करते हैं. इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यक्ति कहीं पर भी बिना लेपटॉप बिना टेलीविजन के अपने फोन के माध्यम से वीडियो देख सकता है.
Short वीडियो बनाकर घर बैठे कमा सकते है हजारों रुपए
YouTube के जरिए Short वीडियो बनाकर घर बैठे हजारों की कमाई कर सकते हैं. YouTube पिछले काफी समय से Short वीडियो के फीचर्स पर काम कर रहा है. इस फीचर्स के जरिए कंपनी को तो फायदा होगा ही साथ ही Short वीडियो क्रिएटर्स को भी पैसे कमाने का मौका मिलेगा. हाल ही में कंपनी ने YouTube पर Short विज्ञापन फीचर को जोड़ा है. जो भी विज्ञापन Short वीडियो के दौरान चलाए जाते हैं उसका 45% हिस्सा क्रिएटर्स को भी मिलेगा.
कंपनी ला रही दिन प्रतिदिन नए फीचर्स
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में YouTube पर एक ऐसा नया फीचर भी जोड़ा है जिसकी मदद से क्रिएटर्स अपनी वीडियो में किसी भी Product को Tag कर पाएंगे. फिलहाल यह Feature अमेरिका, भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ब्राजील में ही पेश किया गया है. कंपनी के द्वारा डाले जा रहे इन फीचर्स का फायदा कंपनी को तो मिलेगा ही साथ में क्रिएटर्स को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा.