खुशखबरी: अब मिलेगा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हाई स्पीड Internet, 1 साल तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड
टेक डेस्क :- जब भी हम अपना Mobile Phone रिचार्ज कराते हैं तो हमें हर महीने रिचार्ज करवाने की Date याद नहीं रहती और ऐसे में हमारी Calling और Internet की सुविधा बंद हो जाती है. कई बार एकदम से Recharge खत्म होने की वजह से आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. तो चलिए आज आपको एक ऐसी Telecommunication Company के बारे में बताते हैं जो आपको सस्ते दर पर पूरे साल का Recharge ऑफर करती है.
यह कंपनी देती है इतना सस्ता ऑफर
Airtel Users के लिए एक खास Plan Market में लेकर आया है. इस रिचार्ज को एक बार करवाने के बाद आपको साल भर तक रिचार्ज करवाने की टेंशन नहीं रहती है. इसकी खास बात यह है कि यह एक्टिवेट प्लान है ऐसे में यूजर को बेहतरीन Benefits मिलेंगे. इसके साथ ही Postpaid वाली कोई झंझट ही नहीं रहेगी. आज की न्यूज़ में हम आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं.
इतनी सस्ती है प्लान की कीमत
आज हम आपको एयरटेल के ऐसे Prepaid प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कीमत केवल ₹1799 है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 365 दिन की Validity Offer की जाती है. अगर आप 1 जनवरी को अपना प्लान रिचार्ज करवाते हैं तो अगले साल 1 जनवरी को ही यह प्लान एक्सपायर होगा और तब तक आप अनलिमिटेड Local और STD Calls का आनंद ले पाएंगे. इसके साथ ही आपको इंटरनेट की सेवाएं भी मुफ्त मिलेंगी. आपको बता दें कि इस प्लान के केवल यही फायदे नहीं है. इसके अलावा भी एयरटेल के इस प्लान में अनेक फीचर्स है.
₹1799 प्लान के Benefits
केवल ₹1799 के रिचार्ज में आपको अनेक बेनिफिट्स मिलेंगे. पहले बात करते हैं इस में मिलने वाली Unlimited Calling की जो पूरे साल भर आपको Offer की जाएगी. इसके साथ – साथ आपको इसमें 24GB का इंटरनेट डाटा भी बिल्कुल मुफ्त मिलता है. जिससे आपकी इंटरनेट संबंधित काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा आपको 3600 SMS पूरे साल भर के लिए ही मिलती है. इतना ही नहीं इसमें आपको अपोलो 247 सर्किल का भी Subscription मिलता है जो 3 महीने तक लागू रहता है और आपको फास्ट टैग पर 100 रुपए का Cash Back भी दिया जाता है. इसके साथ-साथ आपको Free हेलो ट्यून्स ऑफ वीविंग Music का भी Subscription मिलता है. अतः कुल मिलाकर अगर आपको बहुत ज्यादा इंटरनेट की जरूरत नहीं है तो यह प्लान आपके लिए बेहद सस्ती कीमत पर बहुत ही बढ़िया है.