अब TV देखने का मजा होगा दोगुना, सिर्फ 999 रुपये में मिल रहा 22 हजारों वाला Realme Smart टीवी
नई दिल्ली :- आज लगभग प्रत्येक घर में खाली बैठे लोग Time Spend करने के लिए LED देखना पसंद करते हैं. वहीं आज से Fifa वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत भी हो गई है. यदि आप घर बैठकर ही वर्ल्ड कप को Live Match कि तरह Enjoy करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्मार्ट LED टीवी के बारे में बताएंगे जो आपका फुटबॉल देखने का मजा दोगुना कर देगा.
बेहद कम कीमत पर मिल रहा महंगा स्मार्ट LED टीवी
आइए जानते हैं वह कौन सी Smart LED टीवी है, जो आपको बेहद ही सामान्य कीमत और बेहतरीन Quality के साथ मिल रहा है. Realme NEO 80cm HD Ready LED Smart Linux TV ही आपको बेहतरीन Quality के साथ मिलेगा. 30 इंच के इस LED टीवी को यदि आप Flipkart से खरीदते हैं तो आपको 45 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ यह LED मिल जाएगा.
फ्लिपकार्ट पर मिल रही 45% तक कि छूट
इस स्मार्ट LED टीवी की वास्तविक कीमत 21,999 रुपये है. परंतु फ्लिपकार्ट पर 45 प्रतिशत की छूट मिलने के बाद इसकी कीमत घटकर केवल 11,999 रुपये रह जाती है. यह बेहतरीन LED टीवी आपको लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है. परंतु अगर आप इसे केवल 999 रुपयों में खरीदना चाहते हैं तो भी आप इसे आसानी खरीद सकते हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इसे 999 रूपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के द्वारा किया जा रहा है एक्सचेंज ऑफर
जानकारी के लिए बता दें कि इस Smart LED टीवी पर फ्लिपकार्ड ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन तोहफा दिया है. क्योंकि फ्लिपकार्ट के द्वारा इस LED टीवी पर 11,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, यदि यह Offer पूरी तरह से लागू हो जाता है तों आपको यह LED टीवी केवल 999 रुपये में मिल जाएगा. इसलिए आप भी जल्द से जल्द इस ऑफर का लाभ उठाएं, और नया स्मार्ट LED टीवी अपने घर लाए.