AC Price Down: सर्दी जाने से पहले AC की कीमतें हुईं आधी, कूलर की कीमत में धड़ाधड़ हो रही है बिक्री
लाइफस्टाइल :- अगर आप भी गर्मियों में AC लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको गर्मियों की जगह अभी AC लगवा लेना चाहिए. इससे आपके पैसों की बहुत बचत होगी. सर्दियों का मौसम कुछ ही समय का मेहमान बचा है और अभी से ग्राहकों ने अपने पैसे बचाने के लिए AC खरीदना शुरू कर दिया है।
सर्दियों में AC लगाने से होगी पैसे की बचत
फरवरी का महीना खत्म होते ही गर्मियों की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में लोग इस मौसम से निपटने की तैयारी शुरू कर रहे हैं. जिसमें घरों में पंखे और कूलर के साथ AC की खरीदारी भी शामिल है. Market में सबसे ज्यादा Demand Split और Window AC की रहती है. लेकिन गर्मियों में इन दोनों की कीमती इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि हर कोई व्यक्ति इसे नहीं लगवा पाता है. लेकिन आप भी इस बार गर्मियों में AC खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको गर्मी की जगह अभी AC को लगवा लेना चाहिए, क्योंकि अभी भारी डिस्काउंट पर AC मार्केट में मिल रहा है. अभी गर्मियों का मौसम शुरू नहीं हुआ है और उससे पहले ही कंपनियां इन AC की खरीद पर एक बड़ा Offer दे रही है. अगर आप भी AC लगवाना चाहते हैं तो आपको इन पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप के हजारों रुपए की बचत करवा सकते हैं.
कौन सी AC पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट ?
मार्केट में अभी AC की डिमांड बढ़ रही है, परंतु मार्केट में जिस AC पर सबसे ज्यादा Discount मिल रहा है उसका नाम Whirlpool 4 in 1 Convertible Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC – White है, यह एक Split एयर कंडीशनर है जो फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है. इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1.5 Ton है और ऐसे में यह गर्मी के दिनों में बड़े कमरे को भी आसानी से पूरा ठंडा कर सकता है. अब सर्दियों के मौसम में इस एयर कंडीशनर को भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और फ्लिपकार्ट यह बेहतरीन Offer दे रहा है.
क्या है इसस AC की खास बात ?
अगर आप इस एयर कंडीशनर की खासियत की बात करना चाहते हैं तो यह एक इनवर्टर एयर कंडीशनर है. इसकी क्षमता 1.5 टन की है और यह फाइव स्टार की रेटिंग के साथ मार्केट में आता है. इस ऐसी से काफी बिजली की बचत भी होती है. यह आपके घर की कुल 25 परसेंट बिजली बचाता है. इस AC में कस्टमर को Auto Restart का Function भी मिलता है. इसमें कॉपर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे Cooling दमदार होती है. साथ ही इस एयर कंडीशनर की मेंटेनेंस भी काफी आराम से हो जाती है. इसकी एक खास बात यह भी है कि इसमें Auto Adjusting Temperature भी होता है, जिसमें आपको बार-बार कूलिंग – बढ़ानी नहीं पड़ती है. गर्मियों के सीजन में इस एसी की कीमत लगभग ₹74,700 तक हो जाती है. परंतु अभी ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर में यह केवल ₹35,440 में मिल रहा है.