Wedding Loan: शादी के लिए भी मिल सकता है Loan, बस जमा करने होंगे ये डाक्यूमेंट्स
नई दिल्ली :- देश में शादियों का सीजन चल रहा है. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी ऐसी हो जिसे सब याद रखे. सब अपनी शादी धूमधाम से करते हैं. भारत में शादियों में हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. कई परिवार ऐसे होते हैं जो आसानी से शादी का Budget Manage कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शादी का खर्चा मैनेज नहीं कर पाते हैं और उधार लेते हैं.
शादी के लिए बैंक से ले सकते हैं लोन
हालांकि हम आपको बता दें कि आप शादी के लिए अगर पैसों का इंतजाम कर रहे हैं तो आप Bank से भी पैसा ले सकते है. दरअसल, बैंकों की तरफ से लोगों को Loan मुहैया करवाया जाता है. अगर आपको शादी के लिए लोन चाहिए तो भी आप बैंक से शादी के लोन के लिए Apply कर सकते हैं. बैंकों में कई प्रकार का लोन दिया जाता है. उन्हीं में से एक Personal लोन भी शामिल है. इस पर्सनल लोन की कैटेगरी में वेडिंग लोन भी आता है.
दस्तावेजों के बिना लोन हो सकता है रिजेक्ट
यदि आप किसी भी बैंक में पर्सनल लोन/वेडिंग लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है. कई बैंक Pre-approved लोन की सुविधा भी प्रदान करते हैं, जिनमें बिना Documents के भी लोन प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन यदि आपके पास प्री-अप्रूव्ड लोन की Scheme नहीं है तो बैंक से सीधे संपर्क कर लोन ले सकते है. बैंक से लोन लेने के लिए कई दस्तावेज बहुत जरूरी हो जाते हैं. इन दस्तावेजों के बिना लोन का आवेदन रिजेक्ट भी किया जा सकता है.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
बैंक से अगर पर्सनल लोन/वेडिंग लोन हासिल करना है तो आपको पहचान पत्र (पासपोर्ट, वोटर आई, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि) जमा करना होगा. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर आई, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि) भी देना होता है. वहीं पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट, पिछले 2-3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म-16 आदि भी देना होता है. इसके बाद ही आपके लोन आवेदन से जुडी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और लोन अप्रूव हुआ है या Reject इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.