PNB: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, अब मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज
नई दिल्ली :- अगर आपका या आपके परिवार में से किसी का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. पिछले दिनों देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया था. बता दें कि बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 26 अक्टूबर से लागू भी की जा चुकी है. बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से कम की फिक्स डिपॉजिट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
इसी दिशा में अब एक बार फिर से बैंक की तरफ से 600 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. अब बैंक की तरफ से इस पर 7.85% की दर से ब्याज दिया जाएगा. बैंक की तरफ से एक बयान में कहा गया कि बैंक 7.85% सालाना तक उच्च ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. बैंक की तरफ से विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. इसके तहत एक मुश्त 2 करोड़ रूपये से कम की राशि जमा करवाई जा सकती है.
मई से अब तक 4 बार बढ़ चुकी है रेपो रेट
बैंक की तरफ से पेश की गई उच्च ब्याज दर तमाम सरकारी और निजी बैंकों से ज्यादा है. बता दे कि आने वाले समय में दूसरे बैंकों की तरफ से भी ऐसा ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले इस स्कीम में 6.5 % से लेकर 7.3% तक ब्याज दिया जा रहा था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए मई से अब तक 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा चुकी है. इसके बाद तमाम निजी और सरकारी बैंकों ने भी ग्राहकों को इसका फायदा देने के लिए एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की.