Indian Railway: अब दिल्ली स्टेशन से नहीं पकड़ पाएंगे 100 से ज्यादा ट्रैन, अलग- अलग स्टेशनों से होगा उतार चढ़ाव
नई दिल्ली :- डेढ़ दशक के बाद आगामी April के महीने में नई दिल्ली Railway Station को विश्वस्तरीय बनाने का काम शुरू होने जा रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्री ट्रेन के परिचालन और Road plan को तैयार किया है. बता दें कि 100 से अधिक यात्री ट्रेनों को New Delhi Railway Station से नहीं चलाया जाएगा. देश के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी आने वाली ट्रेनों को दिल्ली और NCR के पृथक स्टेशनों से चलाया जाएगा.
अप्रैल महीने में शुरू होगा निर्माण कार्य
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत की गई, उसनें बताया कि पहले चरण में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के Platform संख्या 1 से लेकर 5 के बीच निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद, Second Stage में प्लेटफार्म संख्या 6 से 9 और उसके बाद 10 से 16 नंबर प्लेटफार्म का काम शुरू हो जाएगा. अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना 300 यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है. प्रथम चरण में शुरू हो रहे निर्माण कार्य में 60 से 100 Trains प्रभावित होगी. इसी वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यहां किया गया है ट्रेनों का डायवर्जन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर दिन हजारों यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. प्रीमियम ट्रैन राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. इन प्रीमियम ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 6 से 16 के बीच चलाया जाएगा. रेलवे की मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, इंटरसिटी, पैसेंजर ट्रेनों को मुख्यतः पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को गाजियाबाद, फरीदाबाद, तिलक ब्रिज, सब्जी मंडी, दिल्ली कैंट आधी Railway Station से चलाया जाएगा. रेलवे ने उक्त छोटे स्टेशनों पर सड़कों को चौड़ा करने व डायवर्सन का प्लान भी तैयार कर लिया है, ताकि पीक समय में यात्रियों को जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े.