Air India को अपनी गलती की चुकानी पड़ी भारी कीमत, सरकार ने लगाया 11 करोड़ का जुर्माना
नई दिल्ली :- TATA ग्रुप की Air India को एक छोटी सी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी. इस गलती के कारण अब Airlines को 11 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना भरना होगा. अमेरिकी सरकार ने एयर इंडिया पर 14 लाख डॉलर (करीब 11.5 करोड़) से ज्यादा का जुर्माना लगाया है क्योंकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान उड़ानों के रद्द होने या उनके कार्यक्रम में परिवर्तन से प्रभावित यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाने में एयर इंडिया से देरी हुई.
60 करोड़ डॉलर वापिस करने का निर्देश
अमेरिकी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (America Transport Department) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि एयर इंडिया उन 6 एयरलाइंस में से है जिन्हें यात्रियों को Refund के रूप में 60 करोड़ डॉलर लौटाने का निर्देश दिया गया है. एयर इंडिया को भी 12.15 करोड़ डॉलर लौटाने के आदेश दिए गए है. अधिकारियों का कहना है कि एयर इंडिया का यात्रियों के ‘अनुरोध पर रिफंड’ करने का प्रावधान अमेरिकी परिवहन विभाग की नीतियों का विरोधाभासी है.
निर्धारित वक्त से लगाया गया ज्यादा समय
अमेरिकी सरकार ने यह नियम बना रखा है कि उड़ान रद्द होने या उसमें बदलाव होने पर एयरलाइन को यात्रियों के टिकट के पैसे कानूनी तौर पर रिफंड करने होंगे. एक विभागीय जांच में यह मिला कि एयर इंडिया ने रिफंड के आधे से ज्यादा आवेदनों पर कार्रवाई करने में निर्धारित 100 दिनों से ज्यादा वक्त लगाया.
अन्य 5 एयरलाइंस पर भी लगाया गया जुर्माना
रिफंड में देरी के ये मामले जब से टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया उससे पहले के हैं. एयर इंडिया के अलावा फ्रंटियर, टीएपी पु्र्तगाल, एयरो मेक्सिको, ईआई एआई और एविएंका एयरलाइंस पर भी अमेरिकी सरकार ने जुर्माना लगाया है.