इस स्कूटर का चल रहा है मार्केट में एकतरफा मुकाबला, आंख बंद करके केवल ₹73000 में खरीद रहे लोग
ऑटोमोबाइल :- आपको बता दें कि बीते नवंबर 2022 के महीने में Honda Activa सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. सबसे ज्यादा बिकने वाले Top – 10 Scooters की List में Activa No. 1 पर है. इसकी 1.75 लाख से भी ज्यादा Units बिकी है. इसके साथ ही इसने बिक्री के मामले में अपनी No. 1 की Position को बनाए रखा है.
लोगों ने Honda Activa पर जताया भरोसा
Honda Activa की बिक्री को देखने से पता चलता है कि लोगों ने Honda Activa पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. होंडा एक्टिवा की जितनी बिक्री हुई है उसकी टक्कर में कोई अन्य Scooter उसके आसपास तक नहीं है. आपको बता दें कि Honda Activa में दो इंजन Option मिलते हैं. Activa – 6G में 109.51 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड BS-6 इंजन आता है जबकि एक्टिवा 125 में 124 सीसी, फैन कूलड, फॉर स्ट्रोक BS-6 इंजन दिया जाता है.
यह है Honda Activa की कीमत
Honda Activa की Price Range ₹73,086 से ₹76,587 तक है. इसका Activa – 6G एसटीडी ₹73600, Activa – 6G डीलक्स ₹75586, Activa -125 ड्रम BSVI ₹70062, Activa -125 डिस्क ₹84275 और Activa Edition Dilux ₹76587 कीमत पर आता है.
टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट
सबसे ज्यादा बिकने वाले Top – Scooter की लिस्ट में Honda Activa No.1 पर आता है. नवंबर महीने में इसकी 1.75 लाख से भी ज्यादा Units बिकी है. वही इसके बाद No. 2 पर Suzuki एक्सेस था. जिसकी कुल 48,113 Units की बिक्री हुई. जैसा कि आप देख सकते हैं दोनों बिक्री के आंकड़ों में सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट का अंतर था. इसके बाद तीसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा इसकी कुल 47,422 Units बिकी थी. नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिके स्कूटर्स में चौथे नंबर पर Hero Pleasure ( 19739 यूनिट ), पांचवे नंबर पर TVS न Torq(17003 यूनिट ), छठे नंबर पर Honda Dio(16102 यूनिट ), सातवें नंबर पर Hero Destini (15411 यूनिट ), आठवें नंबर पर Yamaha Ray ZR( 10795 यूनिट ), नौवें नंबर पर TVS I Qube Electric (10056 यूनिट ) तथा दसवें नंबर पर Yamaha Fascino (9801 यूनिट) रहा है.