Maruti ने वापिस बुलाई अपनी इस गाड़ी की 11,177 यूनिट, गाड़ी के इस पुर्जे में मिला डिफेक्ट
ऑटोमोबाइल :- भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti सुजुकी ने एक बार फिर गाड़ियों की रिकॉलिंग की है. पिछले बार भी कंपनी ने January महीने में ही 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाई गई 17,362 गाड़ियों जिसमे Alto, बलेनो, Eco, ब्रेजा ग्रैंड विटारा, और एस प्रेसो गाड़ियों के एयरबैग कंट्रोलर्स में खराबी होने के कारण Recall किया था. अब दोबारा से कंपनी ने 8 अगस्त 2022 से 15 नवंबर 2022 के बीच बनाई गई ग्रेंड विटारा की 11,177 Units को रिकॉल किया है.
रियर सीट बेल्ट में डिफेक्ट की वजह से किया रिकॉल
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रैंड विटारा के रियर सीट बेल्ट में माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी पाई गई है. लॉन्ग Drive के दौरान सीट बेल्टे ढीली हो रही है जिस वजह से हादसा होने पर इसे Work करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए कंपनी ने सभी ग्रैंड विटारा की Units को रिकॉल किया है, और मुफ्त में गाड़ी के पार्ट बदलने की बात कही है. मारुति सुजुकी कंपनी ने 16 January को ही सभी मॉडल्स के Price में 1- 1% की वृद्धि की है. कंपनी ने पिछले साल भी मारुति के कुछ मॉडल जो 2 से 28 नवंबर 2022 के बीच निर्मित कुल 9,125 गाड़ियों को रिकॉल किया था.
इन कंपनियों द्वारा की गई गाड़ी रिकॉलिंग
- महिंद्रा पिकअप रिकॉल: महिंद्रा Company जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच अपने कमर्शियल पिकअप वहीक्ल मैं कुछ डिफेक्ट होने के कारण कुल 29,878 Units को रिकॉल किया था. इस दौरान इन यूनिट्स में एक फ्यूल पाइप का रिप्लेसमेंट्स किया जाना था.
- Royal एनफील्ड रिकॉल: इसमें कंपनी में दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच बनाई गई कुल 2,36,966 यूनिट को रिकॉर्ड किया था. मई 2021 में शॉर्ट सर्किट की आशंका होने के कारण रॉयल एनफील्ड ने क्लासिकल 350, Bullet 350, और मिटीअर के 350 की सभी Units वापस बुलाई गई थी.
- बलेनो और वैगनआर रिकॉल: मारुति कंपनी ने बलेनो और वैगन आर के 15 November 2018 से 15 October 2019 के बीच तैयार की गई गाड़ियों की कुल 1,34,885 यूनिट में फ्यूल पंप में खराबी होने के कारण July 2020 में रिकॉल किया गया था.
- मारुति इको रिकॉल: नवंबर 2020 में कंपनी इको के कुल 40,453 यूनिट को गाड़ियों के Head लैंप पर मिसिंग स्टैंडर्ड सिंबल होने के कारण रिकॉल किया गया था. कंपनी ने 4 नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच बनी इको गाड़ियों को रिकॉल किया था.
- महिंद्रा थार रिकॉल: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ऑफरोड SUV थार के डीजल वेरिएंट जिन्हे 7 सितंबर से 25 सितंबर 2020 के बीच तैयार किया गया था, की सभी 1577 Units में मशीनें गड़बड़ी के चलते खराब पुर्जे लग गए थे, जिस वजह से इन्हे फरवरी 2021 में रिकॉल किया गया था.